मैनपुरी लोकसभा का उपचुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली. वे अपने पति और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ दिल्ली में स्थित संसद भवन पहुंचीं थीं. सदन की शपथ लेने के बाद डिंपल ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
शपथ के बाद सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी संसद में महंगाई, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दे उठाएगी। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एक मंच बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा सरकार में किसानों, युवाओं के साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देखिए उत्तर प्रदेश कहां जा रहा है। कई सवालों के जवाब बीजेपी को देने होंगे।
Samajwadi Party's Dimple Yadav takes oath as Lok Sabha MP after getting elected from Mainpuri parliamentary seat pic.twitter.com/09FUk5EkXB
— ANI (@ANI) December 12, 2022
वहीं मैनपुरी उपचुनाव में डिम्पल ने बीजेपी के रघुराज शाक्य को 2,88,461 वोटों से हराया था. मैनपुरी सीट के लिए लगाया गया बीजेपी का सारा सियासी गणित फेल हो गया था. अपनी जीत के बाद डिम्पल ने कहा था, ‘मैनपुरी की जनता और उन तमाम लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने हमें समर्थन दिया है. मैनपुरी की जनता ने इतिहास रचा है. यह जीत नेताजी की जीत है और हमारी यह जीत नेताजी को श्रद्धांजलि के तौर पर उन्हें समर्पित है.’