DHANBAD: जज उत्तम आनंद को धक्का मारने वाला टेंपो गिरिडीह से बरामद, परिजनों ने बताया हत्या

धनबाद : धनबाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस टेंपो से जज आनंद को धक्का मारा गया था वह गिरिडीह से बरामद हुआ है।

आपको बता दे की बुधवार सुबह सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मार्निंग वाक पर निकले थे अचानक एक टेम्पो ने उन्हें पीछे से धक्का मारा और वह जमीन पर गिर गए घर से ही कुछ दूरी पर वह खून से लथपथ मिले थे। घटना के बाद में उनकी मौत हो गई थी। पुलिस की जांच आगे बढ़ने के साथ ही यह धीरे-धीरे साफ होने लगा कि जज उत्तम आनंद की मौत महज एक हादसा नहीं बल्कि हत्या की सुनियोजित साजिश है। सीसीटीवी फुटेज से यह सब साफ जाहिर हो रहा है कि जान बूझ कर उन्हें पीछे से धक्का दिया गया।

इधर, जज उत्तम आनंद के परिजन मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को उनके हज़ारीबाग शिवपुरी स्थिति आवास पर संवेदना जताने वालों लोगों का तांता लगा हुआ है। मृतक न्यायाधीश के भाई सुमन शम्भू का कहना है कि डालटनगंज में एक केस में उम्रकैद की सजा को लेकर भाई को धमकी मिली थी। जिसके बाद एक बॉडीगार्ड दिया गया था। वहीं धनबाद में एक मामले को लेकर हत्‍या की आशंका जाहिर की जा रही है। परिजनों का कहना है कि ये दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है।

Share Now

Leave a Reply