बाइक सवार युवक-युवती को रोकना दिल्ली पुलिस को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल..

Pic-ANI

बाइक सवार युवक-युवती को रोकना दिल्ली पुलिस को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और दो युवती पुलिस के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडिया की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक और 2 युवती मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी कर रहे थे. जिन्हें रोकने पर वे पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मामला दिल्ली के संगम विहार का बताया जा रहा है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार,एक पुलिस कर्मी के सिर में चोट आई है और अस्पताल में उसकी जांच की जा रही है। वह स्थिर है और निगरानी में है। स्थानीय पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बाइक सवार 3 लोगों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक युवक रॉन्ग साइड से आ रहे थे. जिन्हें ट्रैफिक के नियम पालन न करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा रोका गया था. इसी बीच पुलिस और बाइक सवारों में तू-तू मै-मै हो गई.

इसे पढ़ें-लड़की ने किया ऐसा डांस की भड़क गया सांड, फिर हुआ ये हाल, देखे Video

पुलिस के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. वे गलत साइड से आ रहे थे, साथ ही मोटरसाइकिल के सामने नंबर प्लेट भी नहीं थी. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की थी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

इसे पढ़ें-मुकेश अंबानी परिवार की छोटी बहू की रखी गयी अरंगेत्रम सेरेमनी,ये स्टार्स हुए शामिल देखे Video

Share Now

Leave a Reply