दिल्ली: बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार हुआ. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई.

भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के लिए साथ कर दिया गया है. दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी.

सीडीएस रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई. बड़ी संख्या में सैनिक अधिकारी वहाँ मौजूद थे. इससे पहले सीडीएस रावत का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास पर रखा गया था. जहाँ बड़ी संख्या में राजनेता, सैनिक अधिकारी और अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी. आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी|

Share Now

Leave a Reply