दिल्ली विधानसभा चुनाव की हुई घोषणा,5 फरवरी को होगी वोटिंग,इस दिन आयेंगे नतीजे..

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को चुनाव के लिए वोटिंग होगी तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इसके साथ ही दिल्ली चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 आरक्षित हैं और बाकी 58 जनरल सीटें हैं.

दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला वोटर हैं. दिल्ली में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या दो लाख है. वहीं, राजधानी में 13 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ है.

वहीं आपको बता दे कि अलग- अलग पार्टी अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है,जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 29 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बाकी सीटों के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर दिल्ली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली की बची हुई 41 विधासनभा सीटों पर चर्चा की गई.

Share Now

Leave a Reply