दिल्ली 80% अवैध कही जा सकती है..”CM अरविंद केजरीवाल ने बुलडोज़र को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

Pic- ANI

80% दिल्ली अवैध कही जा सकती है..”CM अरविंद केजरीवाल ने बुलडोज़र को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना।

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के पहले भाजपा ने कहा था कि कच्‍ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा था कि जहां झुग्‍गी होगी वहीं मकान बनाकर दिया जाएगा. अब चुनाव के बाद ये सबको तोड़ने के लिए आ गये. यह कतई सही बात नहीं है. हम भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं. हम भी चाहते हैं दिल्ली खूबसूरत हो. लेकिन 63 लाख लोगों को बेघर करके नहीं. उनकी दुकानें तोड़कर…ये तो कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में जितनी दिल्ली बनी वह प्लानिंग से नहीं बनी. इस वजह से मौजूदा वक्त में 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आएगी. केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या 80 फीसदी दिल्ली को तोड़ा जाएगा?

केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मसले पर अपनी पार्टी के विधायकों संग आज मीटिंग भी की है. सीएम बोले मैंने विधायकों से कहा है कि अगर अतिक्रमण की ऐसी गतिविधियों का विरोध करते हुए जेल भी जाना पड़े तो डरे नहीं.

इसे पढ़ें-शादी के 7 फेरों के बाद भी नहीं हुई विदाई, सुबह दहेज कम दिया तो दुल्हन को छोड़ गए दूल्हा..

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 15 साल से नगर निगम में भाजपा का राज था. इन्होंने 15 साल में क्‍या किया. 15 साल में इन्‍होंने खूब अतिक्रमण कराये और पैसे कमाये. अब जब इनका कार्यकाल पूरा हो गया. यह कार्यकाल दो दिन बाद 18 मई को पूरा हो रहा है. तो इनका अधिकार है कि ये लोगों के घर तोड़ें. सब जानते हैं कि चुनाव के बाद भाजपा की सरकार एमसीडी से जा रही है और अब आम आदमी की सरकार यहां बनेगी. हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हमारी पार्टी के एमसीडी में आने के बाद इसका समस्‍या का सामाधान किया जाएगा. हम झुग्गी वालों के लिए मकान बना रहे हैं. इन्हें अपका मकान मिलेगा.

इसे पढ़ें-माता-पिता ने बच्चा नही होने पर बेटे-बहु पर किया केस,कहा एक साल में पोता-पोती दो नही तो हर्जाना भरो..

बच्चे मना रहे थे टीचर का बर्थडे, स्टूडेंट ने कर दी ऐसी हरकत टीचर को आया गुस्सा कर दी तमाचे की बरसात देखे video

Share Now

Leave a Reply