अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दीपिका पांडे सिंह ने कही ये खास बातें

जीवन में महिलाएं हैं रीड की हड्डी महिलाओं को बड़े सपने देखने एवं उन्हें साकार करने की है जरूरत- दीपिका पांडे सिंह ( राष्ट्रीय सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सह प्रभारी उत्तराखंड एवं विधायक महागामा )

सरोजनी नायडू से सोनिया गांधी तक, कल्पना चावला से मिताली राज तक, भारत में महिला आदर्शों की कमी नहीं रही है. ज़रूरत है इन महिलाओं को देख कर हमारी बच्चियाँ भी इनके आदर्शों को अपनाए और इनके पदचिह्नों पर चलते हुए अपनी अलग पहचान बनाने का सपना देखें. मैं देश भर के हज़ारों बच्चियों से मिलती हूँ. मैं अक्सर महसूस करती हूँ कि हमारी बच्चियों में, हमारी महिलाओं के इरादों में कोई कमी नहीं, मेहनत करने में वो किसी से पीछे नहीं, लेकिन वो सपने देखने में और आत्मविश्वास में ज़रा पीछे रह जाती हैं. इस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मैं सभी महिलाओं से, बच्चियों से कहना चाहती हूँ कि सपने देखें, बड़े सपने देखें और खुद पर भरोसा करें कि आपने जो सपना देखा है वो आप पूरा कर सकती हैं. बस ऐसा समझ लीजिए कि अगर आप खुद पर भरोसा करती हैं तो आपके सपने ज़रूर सच होंगे. अपने अंदर कमियाँ ना ढूँढे, अपनी शक्ति को पहचानें.

आप सबको अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ..

Share Now

Leave a Reply