हुंडरु फॉल में पानी में बहा युवक का शव आज सुबह फॉल के निचे मिला
गोला : दो अक्टूबर को राजगीर से रजरप्पा में मारुती सुजुकी की एक्सल सिक्स (BR01HJ/0639) की पूजा कराने आया युवक शुभम कुमार (21वर्ष) रांची के हुंडरु फॉल के तेज रफ़्तार पानी में बह गया था, जिसकी लाश आज सुबह फॉल के निचे मिला। एन डीआर एफ की टीम शव की तलाश में तीन दिनों से थी। उल्लेखनीय है कि मृतक शुभम कुमार के दोस्तों अमन वर्मा, विकास कुमार, उज्जवल कुमार, अनुभव कुमार, सौरव कुमार राजगीर से रजरप्पा आए थे। रजरप्पा में पूजा अर्चना के पश्चात् हुंडरु फॉल चले गए। जहाँ नदी में शुभम कुमार पिता बिरेन्द्र सिंह, नई पोखर राजगीर (नालंदा-बिहार) निवासी पानी के तेज बहाव में बह गया।