अग्निपथ विरोध प्रदर्शन में दानापुर रेल डिवीजन को हुआ 200 करोड़ का नुकसान,50 रेलवे कोच जलाए गए

अग्निपथ विरोध प्रदर्शन में दानापुर रेल डिवीजन को हुआ 200 करोड़ का नुकसान,50 रेलवे कोच जलाए गए।

बिहार में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को बंद का आह्वान किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को बिहार के तारेगना रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया.

वहीं प्रदर्शनकारी सरकार से अपना फ़ैसला वापस लेने की मांग कर रहे थे.

पटना-गया रेल खंड पर ज़्यादा हिंसा देखी गई. तारेगन रेलवे स्टेशन पर उग्र भीड़ ने स्टेशन मास्टर के केबिन में तोड़-फोड़ और आगजनी की.

दानापुर रेल डिविज़न के प्रमुख प्रभात कुमार ने बताया, “रेलवे परिसर के भीतर हिंसक घटनाओं के कारण रेलवे को 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुक़सान हुआ है. 50 रेलवे कोच और 5 इंजन पूरी तरह से जला दिए गए हैं और अब वे इस्तेमाल के लायक नहीं रह गए हैं.

इसे पढ़ें-शादी में आये दूल्हे के दोस्तों ने नशे में आकर की लोगो से की बदतमीजी,लड़की को आया गुस्सा फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply