बिहार के औरंगाबाद ज़िले से छठ पूजा का प्रसाद बनाते वक़्त गैस सिलिंडर फटने की ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात सिलिंडर में फटने की वजह से एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई.
इस आग में अब तक 30 से अधिक लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है. इस आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे 7 पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
21 से ज्यादा लोग 70% से ज्यादा जले हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर है। हादसा शुक्रवार की रात 2:30 बजे हुआ।
हादसे में घायल पुलिस जवान मोहम्मद मुअज्जम ने बताया, ‘हम रात की गश्त कर रहे थे। तभी हमें सूचना मिली कि वार्ड नं 24 आग लगी है। हम फौरन उस मोहल्ले की ओर निकले। पहुंचकर देखा तो आग लगी हुई थी। एक पानी के पाइप से जैसे ही आग बुझाने की कोशिश की तो सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। हम सभी झुलस गए।
पुलिसकर्मी भी आग बुझाने में जुटे थे कि तभी सिलिंडर फट गया. पांच पुलिसकर्मी भी घायल हैं. तीन लोगों को पटना के लिए रेफर किया गया है. बाक़ी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.”