सोनू सूद फाउंडेशन के नाम लेकर अपराधियों ने ठगी कर लिए इतने रुपये

सोनू सूद फाउंडेशन का नाम लेकर चतरा जिले के रहने वाले नीरज पांडेय से 50 हजार की साइबर ठगी की गई है। इसको लेकर बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है। गौरतलब है कि मरीज के बेटे ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। ट्वीट में अपना मोबाइल नंबर भी दिया था।

इसको लेकर बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है। गौरतलब है कि मरीज के बेटे ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी । ट्वीट में अपना मोबाइल नंबर भी दिया था। ठगों ने इसका इस्तेमाल करते हुए ठगी का शिकार बना लिया।

सोनू सूद से मदद की गुहार लाने वाले व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हुई है। सोनू सूद को किए गये ट्वीट में फरियादी ने नंबर भी छोड़ दिया अब उसी नंबर की मदद से ठगी कर ली।

घटना चतरा जिले के रहने वाले नीरज पांडेय के साथ हुई वह फिलहाल रांची में रहते हैं।

साइबर ठग ने कॉल कर कहा कि सोनू सूद फाउंडेशन का मैनेजर बोल रहा हूं। आपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आपका मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है। पोस्ट से पता चला कि आपको पैसे की जरूरत है। फाउंडेशन से आपको क्या मदद चाहिए? इस पर नीरज ने कहा कि पिता के इलाज में सब पैसा खत्म हो गया है। मुझे पैसे की जरूरत है।

इस साइबर ठगी को लेकर बरियातू थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है। बीमारी में सोनू सूद से मदद के लिए अपील की गयी थी। ट्विटर के माध्यम से सोनू सूद से मदद मांगी गयी थी । चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के एकतारा गांव के रहने वाले गोपाल पांडे 15 जून से रिम्स के ऑर्थो वार्ड में इलाजरत थे।

Share Now

Leave a Reply