Ranchi: नगर निगम क्षेत्र के गली-मुहल्लो, मुख्य पथों और सभी सामुदायिक स्थलों में पथ बत्तियों के रख-रखाव के लिए एजेंसी मेसर्स ईईएसएल प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों की कुल 30 टीम विभिन्न वार्डों के लिए बनायी गयी है. एजेंसी ही निगम क्षेत्र में खराब पड़ी पथ बत्तियों की मरम्मत या बदलने का काम करेगी.
इसे देखते हुए प्रशासक अमित कुमार के निर्देश पर खराब स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को निगम ने 30 टीमें शहर में उतारी। टीम को शहर के सभी 53 वार्डों में खराब स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने और खाली पड़े पोल पर नई लाइट लगाने का निर्देश दिया गया।
लाइट खराब है, ये नंबर डायल करें-
7488259803, 7257000145, 9431798116, 7257000151 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा टॉल फ्री नंबर 18001803580 नंबर पर 24 घंटे शिकायत कर सकते हैं।
नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए शहर को चार जोन में बांटकर कर्मचारियों को तैनात किया है। हर जोन के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर किसी जोन में स्ट्रीट लाइट खराब है तो संबंधित क्षेत्र के लोग सीधे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सूचना दे सकते हैं