JR DESK:भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इस बीच एक्सपर्ट का कहना है कि भारत के कुछ बड़े शहरों में अगले हफ्ते कोरोना संक्रमण के मामले पीक पर होंगे।तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच विशेषज्ञों ने अगले हफ्ते तक दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के मामलों के चरम पर पहुंचने की आशंका जताई है। पिछले साल मई के बाद इस वक्त देश में कोरोना के मामलों में काफी उछाल है।गुरुवार को 2 लाख 47 हजार 417 मामले सामने आए जो एक महीने पहले के दैनिक मामलों से 30 गुना अधिक हैं। देश भर में डेल्टा वेरिएंट की जगह ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं।