कोरोना के नए वैरिएंट XE की हो रही चर्चा,जानिए कितना हो सकता है खतरनाक

कोरोना के नए वैरिएंट XE से मची हलचल,जानिए कितना हो सकता है खतरनाक।

मुंबई नगर निगम यानी BMC के मुताबिक, XE वैरिएंट से संक्रमित संदिग्ध मरीज 50 वर्षीय महिला है, जो कॉस्ट्यूम डिजाइनर है। ये महिला 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका से देश लौटी थी। मुंबई पहुंचने पर हुई जांच में वह कोरोना निगेटिव पाई गई थी।

ओमिक्रॉन के तीन सब- -वैरिएंट हैं- BA. 1, BA.2 और BA.3, लेकिन पहले दोनों सब- – वैरिएंट ही ज्यादा घातक हैं, जबकि BA.3 उतना संक्रामक नहीं है ।

• ओमिक्रॉन फैलने के शुरुआती दिनों में उसका सब-वैरिएंट BA.1 ही डॉमिनेंट था। वहीं इस साल इसके दूसरे सब-वैरिएंट BA.2 ने तेजी से इसकी जगह ली है। भारत में तीसरी लहर के दौरान BA.2 ही डॉमिनेंट था।

इसे पढ़े-एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह

डा. के श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि ब्रिटेन से आ रही जानकारी के अनुसार एक्सई वैरिएंट ओमिक्रोन के बीए-2 वैरिएंट से 10 से 15 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है। इस वजह से इसका संक्रमण तेजी से फैलता है, लेकिन बीमारी की तीव्रता में कोई फर्क नहीं है, इसलिए घबराने वाली बात नहीं है।

यह सब-वैरिएंट ओमिक्रोन के बीए-1 व बीए-2 वैरिएंट के मिलाप से बना है। अभी यह कहना मुश्किल है कि चौथी लहर आएगी या नहीं, लेकिन गंभीर बीमारी की महामारी नहीं आएगी। भीड़ में जाने पर मास्क का इस्तेमाल करें।

इसे पढ़े-चीनी हैकर्स का साइबर अटैक भारत के पॉवर ग्रिड को किया टारगेट

सोनाक्षी सिन्हा ने मालदीव बीच पर बोल्ड अंदाज में शेयर की तस्वीरें, तो फैन्स ने किये ये कमेंट,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply