कोरोना ने दी भारत में दस्तक बढ़ने लगे कोविड के मामले, केंद्र ने जारी की एडवाजिरी..

केंद्र ने कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और भारत में JN.1 वैरिएंट के पहले मामले का पता चलने के मद्देनजर सोमवार (18 दिसंबर) को राज्यों को एडवाइजरी जारी की.

केंद्र सरकार की ओर से राज्यों से आग्रह किया गया है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बनाए रखें.

राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे ‘सारी’ (सिवियर एक्यूट रेसपेटरी इलनेस) और आईएलआई (इंफ़्लूएंज़ा लाइक इलनैस) केसेज़ पर नज़र रखें और केंद्र को नियमित रूप से अवगत कराएं.

https://x.com/ANI/status/1736728911768359291?s=20

इसके साथ ही राज्यों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि टेस्टिंग अधिक से अधिक हो और इसमें आरटी- पीसीआर टेस्ट भी शामिल हैं.

इसके साथ ही राज्य सरकारों को पॉज़िटिव सेंपलों को इंसाकॉग लैब में भेजने को कहा गया है ताकि उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की जा सके.

Share Now

Leave a Reply