विवादित टिप्पणी का मामला: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद 200 से अधिक अरेस्ट,42 केस दर्ज

Pic- ANI

विवादित टिप्पणी का मामला: पश्चिम बंगाल में
हिंसा के बाद 200 से अधिक अरेस्ट,42 केस दर्ज

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने कहा है कि पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले को लेकर राज्य में हुई हिंसा के बाद 200 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार,ये भी बताया गया है कि इस सिलसिले में 42 मामले दर्ज किए गए हैं.

पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी जावेद शमीम ने हावड़ा में हुई हिंसा की घटना पर कहा, “जानोमाल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है और किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. हालात सामान्य हैं, इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. नकाशीपारा में धारा 144 लागू कर दी गई है.”

उन्होंने कहा, “किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई भी क्यों न हो. हम कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की कोशिश करेंगे और हालात संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हम अमन की बहाली के लिए कोशिश कर रहे हैं. लोगों से हमारी अपील है कि वो अफ़वाहों पर ध्यान न दें.”

इसे पढ़ें-झारखंड में 55 हजार पदों पर होगी बहाली, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए ये निर्देश..

अनुष्का शर्मा ने समुद्र किनारे बोल्ड मोनोकिनी पहन शेयर की ‘Beach Look’ फैन्स तस्वीरें देख हुए फिदा,देखे Pic

Share Now

Leave a Reply