विपक्षी दलों की बैठक आज पटना पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी, शरद पवार समेत कई नेता

फ़ोटो- ANI

केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे देश के विपक्षी दलों के नेता आज पटना में जुट रहे हैं। बैठक में बड़ा मुद्दा पार्टियों के बीच सामंजस्य का है। हालांकि, नेताओं का कहना है कि विपक्षी दलों की बैठक का एजेंडा साफ है। सभी दल भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट होना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंचे

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 15 से अधिक विपक्षी दल आज बैठक कर रहे हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पटना पहुंच चुके है।

Share Now

Leave a Reply