कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची दिल्ली,राजधानी में राहुल गांधी दिखाएंगे दम

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर गई है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा को आज सुबह बदरपुर बॉर्डर से शुरू किया गया जो लाल क़िले तक जाएगी.

राहुल गांधी ने हरियाणा के फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश किया. दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए बदरपुर बॉर्डर पहुंचे.

इसे लेकर कांग्रेस ने मेगा शो की तैयारी की थी. खुद राहुल गांधी ने विपक्षी दलों को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा था. राहुल ने चिट्ठी लिखकर आज यात्रा से जुड़ने की अपील की थी. राहुल आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.

राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रवेश करने से पहले कहा, “कुछ लोग नफ़रत फैला रहे हैं लेकिन देश का आम आदमी प्यार की बात कर रहा है. हर राज्य में लाखों लोग यात्रा से जुड़े. मैंने आरएसएस-बीजेपी के लोगों से कहा कि हम आपके नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं.”

कांग्रेस ने ट्वीट किया है, “करोड़ों उम्मीद लिए कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा सैकड़ों मील का सफ़र पूरा कर देश की राजधानी दिल्ली आ रही है. तानाशाहों से सवाल पूछने, जनता के आंसुओं का हिसाब मांगने. आज भारत जोड़ो यात्रा एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी. आइए, इस सफ़र में कदम से कदम मिलाइए.”

इस यात्रा ने 107 दिन में करीब 3 हजार किमी का सफर पूरा कर लिया है. आज 108वें दिन यात्रा ने दिल्ली में एंट्री की है. यात्रा में राहुल गांधी के साथ जनसैलाब चल रहा है.

Share Now

Leave a Reply