कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों में से 220 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। कांग्रेस ने 133 सीटों पर जीत दर्ज की है और तीन सीटों पर आगे है। वहीं, भाजपा 64 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और एक पर आगे है।
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को बधाई दी है।उन्होंने कहा “कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हाई प्रोफाइल बैठक हुई. इस बैठक में खड़गे के अलावा सिद्धरमैया, डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे. इस बीच सूत्रों ने बताया कि सिद्धारमैया सीएम पद के शीर्ष दावेदार हैं और उनके तीन उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं.
Congress gets absolute majority in Karnataka
Read @ANI Story | https://t.co/h9nm1mmzCv#KarnatakaElectionResults2023 #Congress #CongressForKarnataka pic.twitter.com/NJDr180trL
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2023
कर्नाटक चुनाव के नतीजों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को भी सराहा।
कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात की। उन्होने जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। राहुल ने कहा कि इन चुनावों में हमें जीत दिलाने के लिए कर्नाटक की जनता को शुक्रिया। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ।
"Bazaar of hatred shut…,"Rahul Gandhi says strength defeated power in Karnataka
Read @ANI Story | https://t.co/fu824hYaCt#RahulGandhi #KarnatakaResults #Congress #KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/uIT9tQS30B
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2023