मांडर उपचुनाव: बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस ने बनाया विधानसभा उम्मीदवार

मांडर उपचुनाव: बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को कांग्रेस ने बनाया विधानसभा उम्मीदवार।

रांची: बंधु तिर्की की बेटी शिल्पा नेहा तिर्की मांडर विधानसभा उप चुनाव में मैदान में हैं. कांग्रेस ने उसे महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतारा है. बंधु तिर्की को आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा हुई है जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी.

कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सीईसी के जेनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शिल्पी नेहा तिर्की के नाम पर कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने सहमति जताई है. बता दें कि शिल्पी नेहा तिर्की के पिता हैं बंधु तिर्की।

एसटी के लिए सुरक्षित मांडर विधानसभा सीट में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 जून है वहीं इस सीट पर 23 जून को मतदान होने हैं.जबकि मतगणना 26 जून को होगी।

इसे पढ़ें-ऐश्वर्या राय को भरे इवेंट में शख्स ने दिया गुलाब तो बदले में एक्ट्रेस ने भी दिया ये गिफ्ट,देखे Video

लड़की ने सड़क पर पुष्पा के गाने में किया धमाकेदार डांस,लोगों की लग गई इतनी भीड़,देखे Video

Share Now

Leave a Reply