Ranchi: सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है. झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता को इस आयोग की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर जांच अधिनियम आयोग की धारा 3 के तहत इसकी अधिसूचना जारी की गई है. यह आयोग आगामी 6 महीने के अंदर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा.
बता दें कि कि न्यायमूर्ति विनोद कुमार गुप्ता झारखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं.
बता दें कि रूपा तिर्की रांची के रातू की रहने वाली थी और साहिबगंज महिला थाना में पदस्थापित थी. पिछले महीने साहिबगंज स्थित आवाज में उनका शव फंदे से लटका पाया गया था. इस संबंध में बोरियों थाने में अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था. रूपा तिर्की के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है और इसकी साजिश में प्रभावशाली लोग शामिल हैं.