मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दावत-ए- इफ्तार का आयोजन कर रहे है। CM आवास एक अन्ने मार्ग में इफ्तार की पार्टी होगी। इस इफ्तार की पार्टी के जरिए जदयू 2024 के सियासत को साधने की कोशिश करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इफ्तार पार्टी कई मायनों में महत्वपूर्ण रहता है । इस दावत-ए- इफ्तार के दौरान यह पता चलता है कि बिहार के सियासत किस तरफ मोड़ ले रही है।
नीतीश कुमार ने रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा है. नीतीश ने राज्यपाल और महागठबंधन के नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि नीतीश की ओर से बीजेपी नेताओं को भी इसमें शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
ऐसे में सबसे सबकी निगाहें सीएम आवास पर आने वाले मेहमानों पर टिकी है. ये इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि पिछले वर्ष इसी इफ्तार पार्टी में राज्य में सत्ता परिवर्तन की कहानी लिखी गयी थी.
पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ सरकार चला रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के बुलावे पर मुख्यमंत्री अपने आवास से पैदल ही राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंच गए थे। जहां उन्होंने अच्छा खासा वक्त बिताया था।