सीएम नीतीश कुमार का प्रशांत किशोर पर पलटवार,कहा उसे बिहार के बारे ABC पता है,अंड बंड बोलता


जब यही बात दिल्ली में पत्रकारों ने नीतीश कुमार से पूछा तो
गरमा गए। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब है। उसको बिहार का ABC भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि वो आदमी तो मेरे साथ आया था न। बाद में हम सुझाव दिए कि ये सब काम छोड़िये लेकिन नहीं माने। दूसरा-दूसरा देश भर में कितना पार्टी का काम करते रहे। उसका ई धंधा है। बिहार में जो उ अपना करना चाहता है, करे न भाई। उसके स्टेटमेंट का कोई अर्थ नहीं है।

वहीं राजनीति में नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले प्रशांत किशोर के हाल के एक बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘2005 से अब तक बिहार में जो काम हुआ है, उसका उन्हें एबीसीडी भी मालूम है? लेकिन हां, इन्हें मालूम है, अपना पब्लिसिटी लेने का, स्टेटमेंट देने का. वो इसी सब का एक्सपर्ट है.’’

नीतीश कुमार ने आगे कहा, ‘‘वही सब अंड-बंड बोलते रहता है. कोई मतलब है इसका? यदि कोई ये सब बात बोलता है तो आप समझ लीजिए, मन होगा कुछ. बीजेपी के साथ रहने का या बीजेपी को भीतर से मदद करने का.’’

Share Now

Leave a Reply