बिहार हिंसा को लेकर सीएम नीतीश ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, दिए ये सख्त निर्देश

रामनवमी के जुलूस के बाद बिहार के रोहतास और नालंदा जिले में भड़की हिंसा पर सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की है. इस मीटिंग में नीतीश कुमार ने वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. सीएम ने पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

नीतीश कुमार ने मीटिंग में कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर स्थिति की जानकारी लें. उन्होंने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को सही स्थिति की जानकारी दी जाए, ताकि कोई अफवाह न फैले और लोग भ्रमित न हों.

सीएम ने अधिकारियों को दंगाई से निपटने के सख्त निर्देश दिए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहें । उपद्रवियों की पहचान कर उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी नहीं कर पाए, इस पर नजर रखें।

नालंदा में मारे गए युवक के पिता और भाई से फोन पर बात की और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए के अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश भी दिया है।

Share Now

Leave a Reply