सीएम हेमंत सोरेन का ख़ातियानी जोहर यात्रा आज से शुरू, विकास कार्यो की करेंगे समीक्षा

खतियान जोहार यात्रा की आज से शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन जनता को आभार जताने के लिए गढ़वा से खतियानी जोहार यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस यात्रा को आशीर्वाद यात्रा भी कहा जा रहा है मुख्यमंत्री जनता से आशीर्वाद लेने के लिए इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। आज गढ़वा से इस यात्रा की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री 9 नवंबर को पलामू, 10 को गुमला, 11 को लोहरदगा, 15 को गोड्‌डा और 16 दिसंबर को देवघर में खतियानी जोहार यात्रा लेकर पहुंचेंगे।

आठ दिसंबर से जिलों के विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करने निकलेंगे. इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा नाम दिया है. इसकी शुरुआत गढ़वा से होगी. सरकार द्वारा कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

इसके लिए मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों का भ्रमण कर हाल जानेंगे. मुख्यमंत्री जिले के किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. इस यात्रा की शुरुआत गढ़वा से की जाएगी…आपकी सरकार आपके द्वार के बाद हेमंत सरकार जोहार यात्रा के लिए बड़ी तैयारी कर रहे हैं…माना जा रहा है कि खतियानी जोहार यात्रा के बहाने मिशन 2024 की तैयारी हो रही है.

Share Now

Leave a Reply