झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. प्रदेश में जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं, सरकार उनका बकाया बिजली बिल माफ करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम उपभोक्ताओं का सारा बिजली बिल माफ किया जाएगा। इसके दूसरे चरण में सरकार आकलन करके उन बिजली उपभोक्ताओं को भी राहत देने की कोशिश होगी जो मध्यम वर्गीय हैं। दुमका में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने ये घोषणा की है ।
https://x.com/JharkhandCMO/status/1828393693771895258?t=fIpPO7jf8T5xXawIFcd64A&s=19
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ”आपकी सरकार पहले चरण में गरीबों का जो बिजली बिल बकाया है, वो बकाया माफ करने का काम करेगी. इस पर जल्द आगे बढ़ेंगे. इस संदर्भ में मध्यमवर्गीय परिवार का भी आकलन किया जायेगा. इसमें वे बिजली उपभोक्ता शामिल होंगे, जो इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं.”