पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के 78वें जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता का आशीर्वाद लिया और फूलों का गुलदस्ता उन्हें भेंट कर ईश्वर से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर पिता के लिए खास बात भी कही है.
मेरे गुरु, मेरे शिक्षक, मेरे मार्गदर्शक आदरणीय ‘बाबा’ दिशोम गुरुजी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं।
वर्षों का आपका अथक संघर्ष और बलिदान, आपका आशीर्वाद हमें झारखण्ड रूपी वृक्ष की जड़ों को सशक्त करने की प्रेरणा देता रहे।
सभी लोगों को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार।