ईडी ऑफिस नही सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन,पूछताछ के लिए आज होना था पेश

ईडी के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। याचिका दाखिल की। ईडी ने दूसरी बार सीएम को समन जारी कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के जोनल कार्यालय रांची में उपस्थित होने का निर्देश दिया था जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गये समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किये हैं.

बता दें कि 24 अगस्त, 2023 को क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए आने को लेकर ईडी ने दोबारा समन भेजा था. लेकिन, गुरुवार को भी सीएम ईडी ऑफिस नहीं आये. सीएमओ से बंद लिफाफा लिये एक कर्मी ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों को लिफाफा सौंपा. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

वहीं ईडी के समन के खिलाफ आज पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद सीएम आवास के कर्मी सूरज कुमार ईडी कार्यालय पहुंचे और ईडी अधिकारियों को एक पत्र देकर वापस चला गया. इस संबंध में सूरज कुमार ने कहा कि यह पत्र सीएमओ की ओर से दिया गया था.

Share Now

Leave a Reply