मुठभेड़ में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को सीएम हेमन्त सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

रांची: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। शहीद होने वाले डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को झारखण्ड जगुआर कैम्प में श्रद्धांजलि दी गई। सीएम हेमन्त सोरेन, सांसद संजय सेठ, मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों ने राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दे कि झारखंड के लातेहार में मंगलवार को सुरक्षाबलों की नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के सशस्त्र दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई। सदर थाना इलाके के नावागढ़ पंचायत स्थित सलैया जंगल में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। इस दौरान झारखंड जगुआर में डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ही लातेहार से हेलीकॉप्टर के जरिए रांची के मेडिका अस्पताल लाया गया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Share Now

Leave a Reply