झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में यह काफी मददगार सिद्ध होगा।
वही सीएम हेमंत सोरेन ने कहा जो पैसे दे सकते हैं, उनके लिए तो यह सुविधा काफी सहायक सिद्ध होगी ही, साथ ही जो पैसा नहीं दे सकते हैं, उन्हें भी सरकारी एयर एंबुलेंस की सुविधा मिल सके, इसे लेकर सरकार आवश्यक पहल करेगी।
झारखंड के प्रमुख शहरों में यह सेवा 24 घंटा उपलब्ध रहेगी. रांची, देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह जमशेदपुर सहित कई जिला शामिल है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. एयर एंबुलेंस काफी दिनों से इसकी जरूरत झारखंड को थी. ऐसे में जब भी हम इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते थे तो उनके मन में यह बात आई कि क्यों न स्थायी तौर पर इसकी शुरुआत की जाए.
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और कड़ी जुड़ गई है. आजतक स्वास्थ्य सेवा पर कई टीका टिप्पणी की गई. लेकिन हमने यहां की विभन्नता में भी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल की है. आज झारखंड की सड़कों पर सैकड़ो एम्बुलेंस दौड़ती है. जिन पहाड़ी क्षेत्रों में एम्बुलेंस नहीं जा पाता वहां हमने बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की है.
और आज एयर एंबुलेंस की शुरुआत हुई है. रिम्स को लेकर अखबारों में कई खबरें छपती रहती है. हाई कोर्ट की तरफ से भी टिप्पणी की जाती है. लेकिन आज रिम्स में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मशीन लगाएं गए हैं. हमारे सामने बहुत चुनौतियां है. इससे लड़ने की जरूरत है. इसकी शुरुआत की घोषणा होते साथ लोगों के बीच उत्सुकता है.