सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के 2550 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र,खिले युवाओं के चेहरे..

पंचायत सचिव और निम्न वर्गीय लिपिकों के इंतजार की घडिय़ां अब खत्म हो चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने चार विभाग के 2,550 पदों पर नियुक्त हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में आज तक मैंने इतने बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम नहीं देखा. वर्तमान स्थिति में रोजगार पर नजर देशभर में डालें तो बड़ा विचित्र स्थिति बना हुआ है. रोजगार की स्थिति का आलम विचित्र है. आज सबसे ज्यादा नियुक्ति देने वाला संस्थान सिकुड़ कर रह गयी हैं. आज इन हालातों में भी हम इस राज्य के नौजवानों को रोजगार की पीड़ा से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि लगातार नियुक्ति का सिलसिला चल रहा है.

इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विनय कुमार चौबे, वंदना दाल सहित कई लोग मौजूद है. इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव और एलडीसी के 2550 युवाओं को सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा.

झारखंड सरकार द्वारा इसमें कुल 1633 युवाओं को पंचायत राज के सचिव पद की नियुक्ति है. वहीं, कुल 166 लोगों को वित्त विभाग की नियुक्ति पत्र सौंपी गयी. राजस्व विभाग में 707 लोगों को क्लर्क पद पर नियुक्ति दी गयी और खाद्य आपूर्ति विभाग में कुल 44 LDC के पदों के लिए युवाओं के नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.

Share Now

Leave a Reply