सीएम हेमन्त सोरेन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वी जयंती पर के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सेनानी पर नमन ।ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने अपने अहम नेतृत्व और अदम्य पराक्रम का परिचय देते हुए देशवासियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन और “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ” का ओजस्वी नारा देकर देशवाशियों में अंग्रजों के खिलाफ संघर्ष में शामिल होने के लिए जोश भर दिया था । उन्होंने आजादी की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाया। आज राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और समर्पण को याद और सम्मान करने के साथ उनके आदर्शों तथा विचारों को आत्मसात करने का दिन है।

Share Now

Leave a Reply