धनबाद हादसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, किया मुआवजे का एलान

धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट और विगत दिनों अन्य हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारजनों को राज्य सरकार की सहायता की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा स्थिति और राहत कार्य की जानकारी लेने के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद जाएंगे।

बता दें कि जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट के ब्लॉक-दो में मंगलवार की शाम भीषण आग लगी थी. इस अगलगी में 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें 10 महिला, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल थे. बताया गया कि सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जुटे थे. मरनेवालों में दुल्हन के पांच परिजन शामिल हैं. बता दें कि आग लगने के बाद 11 मंजिले आशीर्वाद टावर में अफरा-तफरा मच गयी थी.

और फिर बाद हादसा हो गया जिसमें अभी कई लोगो की मृत्यु हो गई आए साथ कुछ लोगो का इलाज जारी है,वहीं हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.

Share Now

Leave a Reply