डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। ममता ने 30 सितंबर को हुए उपचुनाव में भवानीपुर सीट से जीत दर्ज की थी। जिसका नतीजा 03 अक्टूबर को आया था । उपचुनाव में ममता बनर्जी ने रिकॉर्ड 65000 हज़ार वोटो से जीत हासिल की थी । हालांकि, इस साल हुए विधानसभा चुनाव में ममता नंदीग्राम से हार गईं थीं, जिसकी वजह से उन्होंने भवानीपुर सीट पर उपचुनाव लड़ा था। ममता को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधायक पद की शपथ दिलाई। ममता के अलावा इनके ही दो विधायक अमीरुल इस्लाम और जाकिर हुसैन ने भी विधायक पद की शपथ ली।