मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में फहराया तिरंगा, बताया कैसे झारखंड को आगे बढ़ा रही सरकार
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने झारखंडवासियों को आश्वस्त किया कि राज्य को विकास की डगर पर ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 40,000 रुपये तक वेतन पाने वाले वैसे नियोजन जो राज्य के तहत होंगे, उसमें 75 फीसदी पद पर राज्य के लोगों को ही नियुक्त किया जाएगा.
झारखण्ड सरकार 14 नवंबर से राज्य के युवाओं के लिए सीएम सारथी योजना प्रारंभ करने जा रही है की जा रही है। इस योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ प्रोत्साहन भत्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए राज्य के बच्चों के समक्ष आर्थिक परेशानी पैदा ना हो इसके लिए राज्य सरकार ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना लांच करने जा रही है।
Jharkhand CM Hemant Soren hoisted the national flag & participated in #IndependenceDay celebrations, in Ranchi
He tweets, "I had made a promise regarding Old Pension scheme for govt employees. Cabinet has passed the proposal. SOP formulation ongoing, it'll be implemented soon." pic.twitter.com/3UETUxbE8j
— ANI (@ANI) August 15, 2022
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 में अनुसूचित जनजाति के 10 छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी। वित्त वर्ष 2022-23 में इस योजना का विस्तार करते हुए इसमें अनुसूचित जनजाति के अलावा अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की शिक्षा में कोई व्यवधान ना हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रीमैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने यह लक्ष्य तय किया है कि आजादी के संघर्ष में बलिदान देनेवाले झारखंड के वीर सपूतों के सपनों का झारखंड बनाएंगे। कहा, सरकार ‘विकासमूल मंत्र, आधार लोकतंत्र’ के दृष्टिकोण के साथ एक सशक्त राज्य के निर्माण हेतु निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा, नवाचार सूचकांक में झारखंड का प्रदर्शन बेहतर हुआ है और हम कई पायदान आगे बढ़े हैं।
हेमंत सोरेन ने कहा, ”सरकार गठन के बाद लक्ष्य तय किया कि आजादी के संघर्ष में बलिदान देने वाले वीरों के सपनों का झारखंड बनाएंगे। जिन उम्मीदों को लेकर राज्य का निर्माण हुआ था, उनको पूरा करने के लिए ईमानदार प्रयास करेंगे। हम एक सशक्त राज्य के निर्माण हेतु निरंतर प्रयत्नशील हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु अब तक 4 लाख 28 हजार नये KCC आवेदन के लिए ₹1583 करोड़ स्वीकृत की गई है। किसानों के प्रशिक्षण हेतु समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला की शुरूआत हुई। किसानों को 50% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।