मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए गुजरात में किया ये वादा..

Pic-Twitter AAP

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए गुजरात में किया ये वादा..

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने सियासी समीकरण सेट करने में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी भी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में उतर आई है.

आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के राजकोट में बुधवार को एक रैली को संबोधित किया.

रैली में अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात के लोग भी ‘आप’ को ख़ूब प्यार करने लगे हैं.”

रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब की तर्ज़ पर गुजरात में भी फ्री बिजली देने की बात कही.

उन्होंने कहा, “अगर आपको मुफ़्त बिजली चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए. हम आपको 24 घंटे मुफ़्त बिजली देंगे.”

उन्होंने दिल्ली में अपनी सरकार के काम गिनवाते हुए दावा किया,“दिल्ली में अगर किसी को बुख़ार हो जाए या बड़ी बीमारी पर 40-50 लाख का ख़र्च भी आए, तो सारा इलाज फ्री है. पाँच साल में सरकारी स्कूलों को ठीक कर ग़रीबों के बच्चों को अच्छा भविष्य दिया गया है. दिल्ली के सरकारी स्कूल के 450 छात्रों का IIT में एडमिशन हुआ है.दिल्ली में तीन साल में ही 50000 लोगों को फ्री तीर्थ यात्रा कराई है.”

रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर राज्य में उनकी सरकार आती है तो वे स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली को सुधारने की दिशा में काम करेंगे.

इसे पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली सगाई? तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी गुडन्यूज, देखे PIC

जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश से मिले तेजस्वी यादव,जल्द होगी सर्वदलीय बैठक

Share Now

Leave a Reply