Chatra : खबर चतरा से आ रही है जहाँ इश्क के चक्कर में एक बीडीओ को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिया,झारखंड के चतरा जिले के कुंदा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार राम को इश्क लड़ना बड़ा भारी पड़ गया।
दरसअल हुआ यह कि गुरुवार सुबह इश्क के चक्कर में चतरा जिले के कुंदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार राम एक घर में जा पहुँचे, घर में घुस कर उन्होंने एक युवती का हाथ पकड़ा और जबरदस्ती उसे अपनी पत्नी बताते हुए घर से बाहर निकालने लगे, जिसके बाद पूरी तरह से हंगामा बढ़ गया और युवती के परिजनों ने बीडीओ साहब की जमकर पिटाई कर दी।
मामला बढ़ता देख आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी को तुरंत अपनी सुरक्षा में लेकर उन्हें आवास तक पहुँचाया।
दरअसल, बीडीओ श्रवण कुमार राम शादीशुदा हैं, लेकिन प्रखंड कार्यालय के नजदीक रहनेवाली एक लड़की को अपना दिल दे बैठे हैं। पिछले डेढ़ वर्षो से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती का कहना है कि पहली पत्नी के रहते वह बीडीओ के साथ शादी नहीं कर सकती है. इसलिए वह बीडीओ से दूरी बना रही थी।