लालू यादव बेटी मीसा भारती और राबडी देवी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला मामले में घिरे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं. सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई.

साथ ही 14 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। घोटाला उस समय का है जब लालू रेल मंत्री थे। सीबीआई ने लालू की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व जीएम को भी आरोपी बनाया है। सीबीआई ने 23 सितंबर, 2021 को इस मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को एफआईआर में बदला गया।

सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती और 13 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. रेलवे में कथित घोटाले से संबंधित सीबीआई ने 23 सितंबर, 2021 को प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को प्राथमिकी में बदल दिया गया था. ये घोटाला 2004 से 2009 के बीच हुआ था तब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे.

Share Now

Leave a Reply