राज्य में स्कूलों के समय मे हुआ बदलाव, DC द्वारा जारी हुए आदेशों को लिया गया वापस..

राज्य में स्कूलों के समय मे हुआ बदलाव, DC द्वारा जारी हुए आदेशों को लिया गया वापस..

रांची में भी 02 मई को आदेश जारी कर स्कूलों का समय सुबह छह बजे से साढ़े दस बजे किया गया था। एक दिन बाद ही रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने इस आदेश को वापस लेते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 13 अप्रैल को जारी अधिसूचना के आलोक में स्कूलों के संचालन का समय सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया।

राज्य के विभिन्न जिलों में डीसी के स्तर से स्कूलों के समय में किया गया बदलाव वापस हो गया है. जिलों ने मंगलवार की देर शाम जारी किया गया पत्र रद्द कर दिया. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने मंगलवार को विभिन्न जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की और स्कूल के समय में किये गये बदलाव की जानकारी ली.

झारखंड सरकार ने हीटवेव के चलते स्‍कूलों के समय में बदलाव किया था। जिसे वापस ले लिया गया है। अब सभी स्‍कूल पुराने समय सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने यूटर्न लेते हुए 12 बजे तक स्‍कूल चलाने को कहा।

Share Now

Leave a Reply