केंद्र सरकार ने नागालैंड,असम और मणिपुर में AFSPA को लेकर किया अहम फैसला

केंद्र सरकार ने नागालैंड,असम और मणिपुर में AFSPA को लेकर किया ये फैसला।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफ़्स्पा) के तहत नगालैंड, असम और मणिपुर के अशांत क्षेत्रों में कमी करने का फ़ैसला किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा दशकों बाद इसलिए किया गया है, क्योंकि वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार आया है.

जिसके बाद अमित शाह ने कहा कि अफ़्स्पा के तहत आने वाले इलाक़ों की सुरक्षा व्यवस्था सुधरी है. ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्वोत्तर में स्थायी शांति लाने और उग्रवाद को ख़त्म करने के लिए लगातार कोशिशों और कई समझौतों के कारण हुआ है.

Share Now

Leave a Reply