केंद्र ने ट्विटर, यूट्यूब को ‘रेप कल्चर को बढ़ावा देने वाले परफ्यूम विज्ञापनों को हटाने का आदेश दिया..

Pic- Social media

केंद्र ने ट्विटर, यूट्यूब को ‘रेप कल्चर को बढ़ावा देने वाले परफ्यूम विज्ञापनों को हटाने का आदेश दिया..

केंद्र सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर पर चले रहे डियोड्रेंट के विवादास्पद विज्ञापन को हटाने का आदेश दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शॉट नाम के डियोडेरेंट के वीडियो हटाने का आदेश दिया है.

इस विज्ञापन पर अश्लीलता के आरोप लगाए जा रहे थे. फिलहाल विज्ञापन मानकों के हिसाब से इसके कंटेंट की जांच चल रही है.

मंत्रालय ने कहा है कि ये विज्ञापन आईटी ( इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स) रूल्स 2021 के नियम 3(1)(b)(ii) का उल्लंघन करता है.

मंत्रालय की ओर से यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भेजे ई-मेल में कहा गया है सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो चल रहे हैं जो किसी कंपनी का विज्ञापन लगते हैं. इसे ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. इसमें वीडियो के टाइटिल का जिक्र है- जो लेयर शॉट के नाम से है. ये तीन जून को ‘लेयर शॉट मॉल 15 ओपीटी हिंदी सब एचडी’ शीर्षक से प्रकाशित हुुआ है.

Share Now

Leave a Reply