केंद्र ने ट्विटर, यूट्यूब को ‘रेप कल्चर को बढ़ावा देने वाले परफ्यूम विज्ञापनों को हटाने का आदेश दिया..
केंद्र सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर पर चले रहे डियोड्रेंट के विवादास्पद विज्ञापन को हटाने का आदेश दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शॉट नाम के डियोडेरेंट के वीडियो हटाने का आदेश दिया है.
इस विज्ञापन पर अश्लीलता के आरोप लगाए जा रहे थे. फिलहाल विज्ञापन मानकों के हिसाब से इसके कंटेंट की जांच चल रही है.
मंत्रालय ने कहा है कि ये विज्ञापन आईटी ( इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स) रूल्स 2021 के नियम 3(1)(b)(ii) का उल्लंघन करता है.
It has come to notice of @MIB_India that an inappropriate and derogatory advertisement of a deodorant is circulating on social media. Ministry has asked Twitter and YouTube to immediately pull down all instances of this advertisement.
1/2 pic.twitter.com/IWuqyhJEmw— PIB India (@PIB_India) June 4, 2022
मंत्रालय की ओर से यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भेजे ई-मेल में कहा गया है सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो चल रहे हैं जो किसी कंपनी का विज्ञापन लगते हैं. इसे ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. इसमें वीडियो के टाइटिल का जिक्र है- जो लेयर शॉट के नाम से है. ये तीन जून को ‘लेयर शॉट मॉल 15 ओपीटी हिंदी सब एचडी’ शीर्षक से प्रकाशित हुुआ है.