झारखण्ड के पलामू के बाद अब राजधानी राँची में तिरंगे के साथ छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल। वायरल वीडियो में तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह कुछ शब्द लिखे हुए दिखाई पड़े। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।यह मामला मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि मोहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज भी लहराया जा रहा था, लेकिन उसके साथ छेड़छाड़ की गयी थी।राष्ट्रध्वज के रंग तो संबंधित थे, लेकिन उजले रंग की पट्टी के बीच होने वाले अशोक चक्र को हटा दिया गया था।उसकी जगह उर्दू भाषा में कुछ शब्द लिखे गये थे।लोगों ने जब तिरंगे में बदलाव देखा, तो उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल करना शुरू कर दिया ।
जिसके बाद मामले को प्रिवेंशन ऑफ नेशनल ऑनर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। फुटेज के आधार पर पहचान कर जल्द की जाएगी आरोपियों की गिरफ्तारी। मजिस्ट्रेट राणा बड़ाईक के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ। डेली मार्केट थाना में मामला दर्ज कराया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला।