धालभूमगढ़ : खनन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि धालभूमगढ़ एवं उसके आसपास अवैध रूप से क्वार्टरजाईट का खनन कर परिवहन किया जा रहा है | गुप्त सूचना के आधार पर खनन पदाधिकारी संजय शर्मा के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में धालभूमगढ़ पुलिस बल के सहयोग से राहुल कुमार द्वारा एनएच मुख्य मार्ग पर क्वार्टरजाईट लदा हुआ वाहन संख्या जेएच 06ई 4860 को जब हाथ दिया गया तो वाहन को खड़ा कर ड्राइवर फरार हो गया | माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि जब वाहन के संबंध में आसपास से पूछताछ की गई तो पता चला कि वरुण पाल एवं सोनू पाल द्वारा अवैध रूप से क्वार्टरजाईट बोल्डर का उत्खनन कर अवैध रूप से परिवहन किया जाता है | इसी मामले को लेकर धालभूमगढ़ थाने में वरुण पाल, सोनू पाल तथा वाहन मालिक एवं ड्राइवर के ऊपर मिलीभगत कर अवैध रूप से क्वार्टरजाईट का अवैध रूप से खनिज का उत्खनन कर कारोबार किया जाता रहा है | राहुल कुमार द्वारा मामले को लेकर वरुण पाल, सोनू पाल, वाहन मालिक एवं ड्राइवर पर सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति, द झारखंड मिनिरल्स रूल 2017 के नियम 7, 9, 13 के आलोक में तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 के नियम 4, 21, झारखंड लघु खनिज सब अनुदान नियम वाली 2004 तथा संशोधित के नियम 54 के तहत मामला दर्ज किया गया |