जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के गाड़ी रोक कर लोगो ने अपनी मांगों से कराया अवगत

ग्राम प्रधानों का शिष्टमंडल ने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की गाड़ी को नारायणपुर मोड़ के पास घेर लिया। करीब 1 घंटे तक विधायक जी के गाड़ी को रोककर ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया और बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार ने हम लोगों के साथ अन्याय किया है। परंतु अब झारखंड में आप की सरकार है जिसने हम लोगों को मान सम्मान और मान्यता देने का काम किया है लेकिन कुछ पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण हमारी मांगों को जानबूझकर दबाया जा रहा है। मौके पर विधायक जी ने ग्राम प्रधानों को काफी देर समझाने के बाद भरोसा दिलाया कि हेमंत सोरेन सरकार आप लोगों के साथ खड़ी है और पदाधिकारियों के मनमानी यहां नहीं चलने देंगे। आप लोगों की मांगों पर जल्द सरकार संज्ञान में लेकर सकारात्मक निर्णय लेगी।

Share Now

Leave a Reply