डेस्क : उपचुनाव के लिए भरतीय जनता पार्टी अपने सभी राज्य पर किसी तरह की कोई कोताही नही करने वाली है , चाहे बिहार हो या राजस्थान ।
राजस्थान के दो सीट धरियावद और वल्लभगढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। सूची में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी शामिल किया गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे की लोकप्रियता को दरकिनार नहीं किया जा सकता है ।
स्टार प्रचारकों की सूची में प वसुंधरा राजे का नाम आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो चुका है।
स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश से केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी को भी उपचुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, सांसद दिया कुमारी, सीपी जोशी, किरोडीलाल मीणा और सांसद कनकमल कटारा सहित प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा भजनलाल शर्मा और विधायक जोगेश्वर गर्ग को स्टार प्रचारक बनाया गया है।