पटना के राजीव नगर इलाके में बने अवैध मकानों
पर चला बुलडोजर,लोगों ने विरोध में…
पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने में जुट गयी है. स्थानीय लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं.
70 अवैध मकानों का अतिक्रमण हटाने के लिए तकरीबन स्थानीय पुलिस 14 बुलडोज़र के साथ सुबह पहुंची थी जिसके बाद यहां के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.
स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक टीम पर पथराव किया जिसमें सिटी एसपी मध्य अंबरीश राहुल सहित कई पुलिस वाले चोटिल हो गए.
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “ये हाउज़िंग बोर्ड की जमीन है। इसमें हमने सरकारी उद्देश्य के लिए 40 एकड़ जमीन को चिन्हित किया है। इसी के तहत यहाँ इलाके को खाली कराने के लिए एक्शन लिया गया।
पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत नेपाली नगर (दीघा) के इलाके में प्रशासन 70 मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. पूरी खबर को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें…https://t.co/TTSSXJF0iC pic.twitter.com/jrrwdSKyQa
— rajeshkumarojha (@rajeshrepoter) July 3, 2022
हालांकि अब मौके पर पहुंचे पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है, “स्थिति अब नियंत्रण में है. उपद्रव करने वालों को खदेड़ दिया गया है. एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियों की गिरफ्तारी वीडियो फुटेज के आधार पर की जाएगी.
इससे पहले पुलिस ने जब सुबह घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने आगजनी और पत्थर चलाकर इसका जबरदस्त विरोध किया जिसमें कई लोगों के झुलस जाने की भी खबर है. गुस्साए लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.