टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में खेला गया। यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच था। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई।
भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत अब इंग्लैंड से होगी। बात मुकाबले की करें तो भारत को 186 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान केएल राहुल के साथ सूर्यकुमार यादव का था। राहुल ने जहां 35 गेंदों पर 51 रन बनाए, वहीं सूर्या ने 25 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली। मिडिल ओवर में राहुल और कोहली का विकेट गिरने के बाद जरूर भारत के रनों की रफ्तार कम हुई थी, मगर सूर्या ने आखिरी 5 ओवर में इसकी भरपाई की.
For his breathtaking batting pyrotechnics, @surya_14kumar bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Zimbabwe by 7⃣1⃣ runs at the MCG👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/shiBY8Kmge #T20WorldCup | #INDvZIM pic.twitter.com/k236XjavDv
— BCCI (@BCCI) November 6, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लेकर पावरप्ले में ही जिम्बाब्वे के तीन विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद अश्विन ने तीन विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 115 रन पर ही ढेर हो गई।