Ranchi: मोराबादी स्थित रांची यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी कैंपस में छज्जा टूटकर गिरने से एक स्टूडेंट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल लाइब्रेरी के कैंपस में कई छात्र पढ़ने जाते हैं। इसी दौरान सीढ़ी के पास स्टूडेंट खड़े थे। तभी ऊपर से भवन का छज्जा गिर गया। इसकी चपेट में एक स्टूडेंट आ गया। मौके पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। छात्रों ने उन्हें आनन-फानन में उठाकर रिम्स ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आता था. आज जब वह सेंट्रल लाइब्रेरी में खड़ा था तो अचानक से छज्जा गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया.