पंजाब सीएम भगवंत मान ने लिया बड़ा एक्शन: एक मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में किया बर्खास्त..
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है। विजय सिंगला स्वास्थ्य विभाग में हर काम और टेंडर के बदले 1% कमीशन मांग रहे थे। इसकी शिकायत CM भगवंत मान तक पहुंची थी। उन्होंने गुपचुप तरीके से इसकी जांच कराई । अफसरों से पूछताछ की, फिर मंत्री सिंगला को तलब किया गया। मंत्री ने गलती मान ली, इसके बाद उन्हें बर्खास्त किया गया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार एक रुपए की बेईमानी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. मान ने कहा कि लोगों की उम्मीद बनकर यह सरकार आई है.
भगवंत मान ने कहा, ”केजरीवाल ने हमसे कहा था कि वह एक रुपए का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. मेरे ध्यान में एक मामला आया था. सरकार का एक मंत्री हर टेंडर में एक प्रतिशत का कमिशन मांग रहा था. इस केस के बारे में केवल मुझे पता था. मैं चाहता तो इसे दबा सकता था लेकिन मैं लोगों का भरोसा नहीं तोड़ सकता था. मैंने अशोक सिंगला को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने अपना गुनाह कबूल भी किया है.”
आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है, ”आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है जो भ्रष्टाचार के मामले में इस तरह की साहसिक कार्रवाई कर सकती है. हमने पहले दिल्ली इस तरह की कार्रवाई देखी और अब पंजाब में. भ्रष्टाचार को लेकर कोई रहम नहीं. भगवंत मान का यह सराहनीय क़दम।
Aam Aadmi Party is the only party that has the integrity, courage & uprightness to take action against their own on grounds of corruption.
We saw it in Delhi, now we are witnessing it in Punjab.
ZERO TOLERANCE FOR CORRUPTION.
Commendable decision by CM @BhagwantMann
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 24, 2022
ट्यूशन का टीचर छात्रा को भेजता था ऐसे-ऐसे मैसेज, और करता था परेशान फिर हुआ ये..