प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी में घटना स्थल के पास पहुंचे, जबकि माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है।
इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 135 हो गई है।
मोरबी जिले में मच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज हादसे में अबतक 135 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। खोज और बचाव का काम अभी भी जारी है। वहीं यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शीर्ष अदालत में इसको लेकर एक याचिका दायर की गई है। जिसके बाद अब इस मामले में 14 नवंबर को सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार देर रात गांधीनगर राजभवन में मोरबी पुल हादसे को लेकर समीक्षा बैठक की
#MorbiBridgeCollapse | Prime Minister Narendra Modi approaches the incident site in Morbi, Gujarat, while the search and rescue operation is underway in the Machchhu river.
Death toll in the incident stands at 135 so far. pic.twitter.com/apg6x7L8uT
— ANI (@ANI) November 1, 2022